Corona Vaccine लेने के कुछ मिनटों बाद ही बेहोश हो गई नर्स, वीडियो हुआ वायरल

By: Pinki Fri, 18 Dec 2020 11:17:04

Corona Vaccine लेने के कुछ मिनटों बाद ही बेहोश हो गई नर्स, वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका (America) में एक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के कुछ देर बाद ही नर्स बेहोश हो गईं। फाइजर बायोएनटेक की कोविड 19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लेने के बाद टिफेनी डोवर नाम की ये नर्स मैनेजर लाइव कैमरों के सामने ही संतुलन खोकर गिर पड़ी। दरअसल, टिफेनी अमेरिका के शहर टेनेसी में स्थित सीएचआई मेमोरियल अस्पताल से प्रेस ब्रीफिंग दे रही थीं। उन्होंने वैक्सीन ली थी और फिर कुछ ही देर बाद उन्होंने मीडिया को एड्रेस करना शुरू किया। वे जब रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब दे रही थीं तो इसी बीच उन्हें चक्कर सा आ गया था। वे इस वीडियो में कहती हैं कि हमारा पूरा स्टाफ, इस वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित है। हम कोविड यूनिट हैं इसलिए मेरी टीम को सबसे पहले इस वैक्सीन का इस्तेमाल करने का मौका मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन लेने के 17 मिनट बाद टिफेनी बेहोश हो गई थीं।

इसके बाद वे इस वीडियो में थोड़ा असहज दिखने लगती हैं और कहती हैं कि सॉरी मुझे चक्कर आ रहे हैं। इतना कहने के तुरंत बाद ही टिफेनी अपना संतुलन खो बैठती हैं और बेहोश हो जाती है। हालाकि, डॉक्टर्स का कहना है कि ये कोरोना वैक्सीन से जुड़ा नहीं है और उनकी एक कंडीशन है कि वे जब भी बहुत ज्यादा दर्द महसूस करती हैं तो वे बेहोश हो जाती हैं।

ब्लूयटीवीसी-9 के साथ बातचीत में इस नर्स मैनेजर ने कहा कि मुझे अचानक से महसूस हुआ कि मैं एक बार फिर उस स्थिति में हूं जब मेरी हालत खराब हो जाती है हालांकि मैं अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रही हूं और मेरे हाथ का दर्द भी चला गया है।

वहीं इस मामले में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि कई तरह की वैक्सीन के चलते भी बेहोशी की समस्या हो सकती है और आमतौर पर ये दर्द या बैचेनी के चलते होता है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर में शुरू हुआ स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, 100 लोगों को लगी पहली डोज

# भारत में Pfizer की वैक्सीन को आसानी से नहीं मिलने वाला इमरजेंसी अप्रूवल, ये है वजह

# ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव हुए कोरोना संक्रमित, AIIMS में भर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com